इंदौर देश के 16 कोरोना हॉट स्पॉट में शामिल हो गया है। सोमवार को भोपाल एम्स भेजे 40 सैंपल में से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर अब संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पांच लोग यहां अपनी जान गंवा चुके हैं। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, अभी आंकड़े और बढ़ेंगे, क्योंकि अब वह सैंपल जांच में आ रहे हैं, जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे। जिन 17 मरीजों की रिपोर्ट आई है, वे पहले ही असरावद खुर्द में क्वारेंटाइन हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हो सकता है कि शहर में मरीजों का आंकड़ा 100 से 200 तक जाए, लेकिन हम मानसिक तौर पर तैयार हैं। इंदौर में 525 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।
इधर, नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मजहबी जलसे में मप्र से भी 107 लोग गए थे। उनमें भोपाल 36 लोग शामिल थे। उन्हें दिल्ली में ही क्वारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा 5 से 14 मार्च के बीच धर्म के प्रचार के लिए भोपाल आए 63 विदेशियों समेत अलग-अलग राज्यों से आए 189 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 65 को हज हाऊस के अलावा निजाम उद्दीन कॉलोनी, ऐशबाग और बाग फरहत अफजा क्षेत्र की मस्जिदों क्वारेंटाइन किया गया है।