इंदौर में उपचार के लिए अस्पतालों को 3 कैटेगरी में बांटा; रेड श्रेणी में 4 अस्पताल, यहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा

कोरोनावायरस के उपचार के लिए प्रशासन ने इंदौर के अस्पतालों को तीन कैटेगरी रेड, येलो और ग्रीन में विभाजित किया। रेड कैटेगरी के अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीज और येलो श्रेणी के अस्पतालों में कोरोना के संदिग्धों का उपचार होगा। अन्य बीमारियों और इमरजेंसी के लिए ग्रीन श्रेणी के अस्पतालों को चिह्नित किया है।


प्रशासन ने चिह्नित अस्पतालों की सूची जारी की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार, रेड श्रेणी में मनोरमा राजे टीबी अस्पताल, चेस्ट सेंटर (एमवायएच), एमटीएच अस्पताल और अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल रखा गया। इन अस्पतालों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रेड श्रेणी के अस्पतालाें के लिए डॉ. सलिल भार्गव (8818940404), डॉ. माधव हसानी (7566831606), डॉ. विनोद भंडारी (7224051000), डॉ. अनिल (9009879714) और डॉ. शैलेन्द्र (9826969099) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। वहीं, रेड श्रेणी अस्पतालों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के रूप में अंशुल खरे (9131645130), शाश्वत शर्मा (9425467876) और राकेश शर्मा (9893506630) को नियुक्त किया गया है।